Saturday, June 12, 2010


भोपाल गैस कांड पर ब्लाग जगत एक

भोपाल गैस कांड पर जब फैसला आया तो पीडितों समेत सभी छुब्ध हुये। इसका असर अखबारों, चैनलों पर तो खूब देखने को मिला जहां पर अपने अपने तरीके से विरोध जताया गया। इस कांड की आंच ब्लाग जगत भी पहुची और वह भी इससे अछूता न रह सका। अपने अपने ब्लागों में लोगों ने अपने अपने शैली में सरकार और न्याय व्यवस्था को खूब बखिया उधेडी। आरोपी एंडरसन और यूनियन कार्बाइड को कटघरे में लाने का एक स्वर में मांग की जिससे उसे सजा दिलाई जा सके। इसके साथ ही तब और अब की सत्तारूढ पार्टी कांग्रेस के प्रधान मंत्री राजीव गांधी की भूमिका पर भी सवालिया निशान लगाया है। देखने वाली बात यह होगी कि मीडिया, लोगों और ब्लागर्स की आवाज सरकार के कानों तक पहुंचती है कि नहीं।

3 comments:

  1. किसी मृत व्यक्ति के प्रति शायद की किसी के मन में घृणा का भाव आता है ,लेकिन इस फैसले ने राजीव गाँधी समेत उसके परिवार के प्रति मेरे मन को घृणा से भर दिया है जबकि मैं किसी भी पार्टी से जुरा हुआ नहीं हूँ ....और देश व समाज हित में वोट किसी भी पार्टी को देता रहा हूँ ,लेकिन अब जब तक जिन्दगी रहेगी कांग्रेस के अच्छे से अच्छे उम्मीदवार को भी वोट नहीं दूंगा क्योकि इस देश का उदय ही तब होगा जब इस कांग्रेस का पुर्णतः अंत होगा .., भगवान से यही प्रार्थना है की इंसानियत के लिए मेरी फरियाद सुन ले ...

    ReplyDelete
  2. सार्थक पोस्ट

    ReplyDelete
  3. pahunchegi magar behre sun bhi paayenge....dhmaake ki zarurat hai aaj...

    ReplyDelete