उफ ये मच्छर
आजकल माधरी गुप्ता मच्छरों से काफी परेषान हैं। दरअसल माधुरी को तिहार जेल के जेल नं0 6 में रखा गया है। आज कल उनकी दिन और रात 9ग्12 के सैल में बीत रहे हैं। उनके साथ दो और महिला कैदियों को भी रखा गया है। माधुरी के की शुरूआत सैल में ही लगे टीवी पर न्यूज देख कर होती है। नाष्ते में उन्हें चाय, ब्रड और आलू की सबजी मिलती है। माधुरी डायबटीज की भी मरीज हैं।
माधरी पर निगरानी हेतु कोई सीसीटीवी कैमरी नहीं लगाया गया है बल्कि इसके लिये दो अलग से स्टाफ है जो हर वक्त अपनी नजर उन पर बनाय रखते हैं। माधुरी के साथ दो और महिला कैदियों को रखने कि वजह ये डर भी है कि कहीं वे डिप्रषन में आकर खुदखुषी न करने की कोषिष करें। क्योंकि अमूमन ये देखा गया है कि पहली बार जेल में आना कैदियों के लिये डिप्रषन की वजह बन जाती है और ऐसे में वे खुद को खत्म करने की कोषिष करते हैं।
No comments:
Post a Comment