दुनिया के चैराहे को उडाना किया नाकाम
अभी कुछ ही दिनो पहले खबर आई थी कि अमेरिका ने भारत को आतंकी हमले से चेताया था। उसने बताया था कि कुछ आतंकवादी संगठन भारत में आतंकी वारदात करने की फिराक में हैं। भारत ने भी इसे हल्के में नहीं लिया और मुख्य स्थलों जैसे मुख्य ईमारतों, बाजारों, भीड भाड वाली जगहों पर खासा चैकसी बढा दी गई। मगर जिस देष ने हमें ये सूचना दी उसी पर आतंकियों ने हमला करने की कोषिष कर डाली। मगर न्यूयाॅर्क पुलिस की मुस्तैदी और लोगों की सूझ बूझा से इसे नाकाम कर दिया गया। दरअसल आज अखबार में खबर पढी कि न्यूयाॅक के टाइम्स स्केवयर जिसे दुनिया का चैराहा भी कहा जाता है पर एक कार बम को निषक्रिय कर दिया गया। राष्टपति बराक ओबामा ने पुलिस के काम की सराहना करते हुए कहा कि उनका काम शानदार था।
No comments:
Post a Comment