Saturday, May 15, 2010




एक साल में कसाब को फांसी संभ्व - मोइली

केन्द्रिय कानून मंत्री विरप्पा मोइली ने मंगलवार को एक टीवी चैनल में दिये अपने इन्टरव्यू में कहा कि कसाब की फांसी एक साल में संभ्व है। उन्होंने बताया कि अगर कसाब अपील भी दाखिल करता है तो भी उसके मामले को तेजी से निप्टाया जायेगा।

कानून मंत्री के बयान से यह लगता है कि वे भी कसाब के फांसी के पक्ष में है और चाहते हैं कि इससे पहले कि यह मामला भी अफजल गुरू के मामले की तरह राजनीतिक पछडे में पड जाये, दोषी को सजा मिल जानी चाहिये।

No comments:

Post a Comment