टाइम स्क्वेयर का आरोपी गिरफतार
न्यू यार्क के टाइम स्क्वेयर पर कार बम हमला करने वाले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक को एयरपोर्ट से गिरफतार कर लिया गया। फैजल शहजाद नाम के व्यक्ति जिसकी उम्र 30 साल है को एफबीआई ने उस वक्त गिरफतार किया जब वह विमान पकड दुबई भागने की कोशिश कर रहा था। फैजल को रात में गिरफतार किया गया।
अटानी जनरल एरिक होल्डर ने आधी रात में इस गिरफतारी की घोषणा एक प्रेस कान्प्रेंस में की। बताया गया कि फैजल कनेक्टिकट में के दुमंजिले मकान में रहता था जिसकी छानबीन र्सच वारेंट के साथ मंगलवार को की गई। पुलिस का कहना है कि फैजल टाइम स्क्वेयर में बम लगी कार रखने का आरोपी है।
No comments:
Post a Comment