मिलने से पहले टली कसाब की सजा
कल ही खबर आई थी कि कसाब को आज सजा मिल जायेगी और ये कयास भी लगाया जा रहा था कि उसे फांसी भी हो सकती है मगर रेलवे की हडताल ने इस पर पानी फेर दिया। अब कसाब को सजा गुरूवार को सुनाई जायेगी। सजा पर दलीलें सुनाने के बाद जज ने कहा कि गुरूवार तक 1522 पेज का फैसला पूरी तरह तैयार हो जायेगा। वैसे रीर्पोट लगभग तैयार है, लेकिन इसे भेजा नहीं जा सका क्योंकि मोटरमैनों की हडताल के कारण ट्रेन सेवायें बाधित रही और स्टाफ नहीं आ सका। सरकारी वकील उज्जवल निकम ने कहा कि ये केस रेयरेस्ट आफ रेयर की कैटगरी में आता है अगर इसे फांसी से कम सजा दी गई तो भारत आतंकवादी संगठनों के लिये साफट टारगेट बन जायेगा। बचाव पक्ष के वकील के0 पी0 पवार ने कहा कि कसाब कम उम्र का है इस लिये उसके साथ रियायत बरतनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment